Prostitute reveals shocking facts about her Life | वनइंडिया हिंदी

2017-11-15 30

39 year old Gwanthe Montgorno, who has been working as a professional prostitute for more than 12 years, has so far made connections with more than 10,000 people. In one of his books, She has opened many secrets related to her life. Those women about whom rarely will openly talk, Watch this video to know about her life.

कई वर्षो से वेश्या के तौर पर काम कर चुकीं 39 वर्षीय ग्वेंथ मॉन्टेग्नरो अब तक अपनी ज़िन्दगी में 10 हजार से ज्यादा पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी हैं. उन्होंने एक किताब लिखी हाँ जिसमे उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. जिनके बारे में कोई महिला शायद ही कभी खुलकर बात भी करना जाहेगी, उन्होंने से इस पेशे की सचाई बताते हुए लिखा, इस तरह की सर्विस लेने वाले लोग हमेशा आपके साथ संभोग नहीं करना चाहते. ग्वेंथ ने बताया कि कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं, जो चाहते हैं कि कोई महिला उनको चाहे. क्या हैं पूरा मामला जाननें के लिए देखें ये वीडियो |